Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़सियासत

 शक्ति केंद्र के संयोजक बने अभय राजगोपाल

कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़. इन – भारतीय जनता पार्टी अभी आने वाले विधानसभा चुनाव में सक्रिय हो गई है और बूथ लेवल तक कार्य कर कार्यकर्ता जोड़ रहे हैं वार्ड नंबर 20 के संयोजक रहे रमन लोनिया जी को विश्राम देकर वार्ड के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे अभय राज गोपाल को शक्ति केंद्र की कमान दी गई इनकी नियुक्ति मंडल के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा  तथा वार्ड के प्रभारी गोविंद साहू  एवं वार्ड के पार्षद नारायण दास महंत  के द्वारा की गई।
नियुक्ति के पश्चात अभय राज गोपाल  को पहले से और अधिक अपने वार्ड में सक्रिय होकर कार्य और बूथ लेवल तक अपनी टीम को सक्रिय कर भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करने कहा गया।