Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
अपराधकोरबा न्यूज़

नाबालिग लड़की को भगाकर जबरदस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने में दर्री पुलिस को मिली सफलता

 

कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़. इन – थाना दर्री क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की कल दिनांक 15/03/22 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मनीष धृतलहरे पिता दीपचंद उम्र 19 वर्ष ने  तुमसे बहुत प्यार करता हूँ शादी करूँगा कहकर लड़की को भगा ले जाकर मेरे साँथ जबरदस्ती बलात्कार किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 74/23 धारा-363, 376 भादवि., 4, 6, पाक्सो एक्ट दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कोरबा अभिषेक वर्मा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक  दर्री रॉबिन्सन गुड़िया(भापुसे) के मार्गदर्शन पर प्रकरण के आरोपी को पता तलाश कर तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी मनीष धृतलहरे पिता दीपचंद उम्र 19 वर्ष निवासी विक्की ढाबा के पीछे पट्टा लाइन दर्री की तत्काल पतासाजी कर पकड़कर थाना लाया गया जो पूछताछ पर अपराध घटित करना कबूल किया। जो आरोपी द्वारा अपराध घटित करना सिद्ध पाये जाने से आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक विवेक शर्मा, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, उमाशंकर, महिला प्रधान आरक्षक सुनीता कश्यप, स्मिता बेक,म.आर. रामेश्वरी कंवर,आरक्षक राजेन्द्र रात्रे की अहम भूमिका रही।