संभागीय संयुक्त संचालक क़ृषि द्वारा किसानो क़ो लाभ पहुँचाने के लिए किये प्रेरित

कोरबा :- मगलवार क़ो ग्राम पंचायत पोंडी उपरोड़ा अमरैया पारा स्कूल ग्राउंड मे दूर दराज से आये किसानो क़ो खरीफ पूर्व खेत की तैयारी बीज उत्पादन कार्यक्रम किसान समृद्धि योजना क़ृषि यंत्री कारण योजना क़ो सयुंक्त संचालक कृषि मनोज कुमार चौहान द्वारा किसानो क़ो विकसित क़ृषि सकल्प अभियान के मुख्य उद्देश्य क़ो विस्तार से बताया एवं सभी विभाग के योजनाओं का नियमानुसार लाभ लेने हेतु किसानो क़ो किया प्रेरित क़ृषि विज्ञानं केंद्र के वैज्ञानिक दीपक तवर खरीफ पूर्व खेती की 17% नमक घोल से बीज उपचार जैविक दवाई बनाने की विधि उद्यान मत्स्य पशुपालन विभाग द्वारा नवाचार एवं विभाग मे चल रहे योजनाओं क़ो विस्तार से बताया विकसित क़ृषि सकल्प अभियान मे सी के ठाकुर ASCO ने किसानो क़ो शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ लेने बीज उत्पादन कार्यक्रम मे अधिक से अधिक किसान क़ो जुड़ने और और उसके लाभ के बारे मे बताया जनपद अध्यक्ष श्रीमति माधुरी देवी तवर द्वारा अच्छे से सभी विभागीय योजनाओं क़ो सुनने समझने की अपील एवं उच्च गुड़वत्ता वाले बीज का और सही समय मे बोनी करने हेतु किसानो क़ो सम्बोधित किया ज़नप्रतिनिधि ने खेती क़ो व्यावसायिक तौर पर करने हेतु किसानो क़ो सम्बोधित किया पोंडी उपरोड़ा मे लगभग 114 किसानो क़ो विभागीय जानकारी के साथ उपसंचालक क़ृषि देवेंद्र कवर उपस्थित रहे योजनाओ के पापलेट पोस्टर बाँटकर प्रचार प्रसार किया गया। सब्जी मिनिकिट इत्यादि आस पास के ग्रमीणों को वितरण किया। इस दौरान क़ृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे अंतिम मे वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलस्टर मे आये सरपंच और किसान किसान मितान और प्रतिनिधि का आभार धन्यवाद प्रेषित कर कार्यक्रम समापन किया
संजीत सिन्हा

