Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

विकसित क़ृषि सकल्प अभियान मे किसानों को दलहन तिलहन फसल लगाने हेतु किया गया प्रेरित

कोरबा :- सोमवार क़ो ग्राम पंचायत तुमान के धान खरीदी प्रांगण मे दूर दराज से आये किसानो क़ो खरीफ पूर्व खेत की तैयारी बीज उत्पादन कार्यक्रम किसान समृद्धि योजना क़ृषि,यंत्री कारण, शकम्भरी योजना योजना क़ो वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सुरेश नागदेव द्वारा किसानो क़ो विस्तार से बताया नोडल अधिकारी सी के ठाकुर भूमि संरक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन मे क़ृषि विज्ञानं केंद्र के वैज्ञानिक उद्यान मत्स्य पशुपालन विभाग द्वारा नवाचार एवं विभाग मे चल रहे योजनाओं क़ो विस्तार से बताया विकसित क़ृषि सकल्प अभियान मे जनपद सदस्य ने खेती क़ो व्यावसायिक तौर पर करने हेतु किसानो क़ो सम्बोधित किया एवं सभी किसानो क़ो बीज उत्पादन कार्यक्रम मे अधिक से अधिक जुड़ने के लिए अपील तुमान मे लगभग 110 किसानो क़ो विभागीय जानकारी के साथ योजनाओ के पापलेट पोस्टर बांटकर ग्राम हाट बाजार मे कृषि रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा सब्जी मिनिकिट इत्यादि आस पास के ग्रमीणों को वितरण किया गया। इस दौरान क़ृषि विस्तार अधिकारी भी उपस्थित रहे अंतिम मे वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलस्टर मे आये सरपंच और किसान किसान मितान और प्रतिनिधि का आभार धन्यवाद प्रेषित कर कार्यक्रम समापन किया गया ।

संजीत सिन्हा