Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

पूजा-अर्चना के साथ अग्रसेन जयंती की प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कोरबा :-  अंचल में अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इसका शुभारंभ 15 सितंबर रविवार को पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश अग्रवाल थे। इसकी अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने की।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिताओं को खेल की भावना से खेलें। समाज के लोगों से आगामी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा को साबित करने का सुनहरा अवसर हमारे पास होता है। हमें जीत को अपना लक्ष्य बनाना चाहिए।
प्रतियोगिताएं अग्रवाल नवयुवक मंच व अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित कराई जाती हैं। प्रथम प्रतियोगिता अग्रसेन प्रीमियर लीग (एपीएल) बालक और पुरुष के लिए हुई। इसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। अग्रवाल सभा के मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि 16 सितंबर को अग्रवाल महिला मंडल द्वारा साड़ी वॉकथन प्रतियोगिता इंदिरा स्टेडियम टी.पी. नगर में दोपहर 3ः30 बजे प्रायोजित हैं।