चौथा क्वार्टर फाइनल मैच प्रशासन इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच होगी भिड़ंत
तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बालको इलेवन ने जिला पंचायत इलेवन को हराय।
कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़.इन – कोरबा प्रेस क्लब द्वारा
आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार को बालको इलेवन और जिला पंचायत इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। बालको ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला पंचायत की टीम निर्धारित ओवर तक 4 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी।
हालाकि टीम के कप्तान एवं जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ओपनिंग करने के बाद से अंतिम गेंद तक खेलते हुए उन्होंने टीम के लिए नाबाद 33 रन बनाया। इस तरह बालको इलेवन ने 32 रन से मैच जीतकर सेमी फाइनल में जगह बना ली।
मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, अंपायर द्वय गोगी भुल्लर एवं बृजेश कुमार, कॉमेंटेटर भुवनेश्वर कश्यप तथा स्कोरर अजय राय को अतिथियाें समेत कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें एवं सदस्याें के हाथाें पुरस्कार प्रदान किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बालको इलेवन के खिलाड़ी सुशील को दिया गया जिन्होंने 12 गेंद पर 53 रन बनाया।
इस दौरान कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, स्व. केशव लाल मेहता जी के सुपुत्र द्वय नरेंद्र मेहता एवं राजेंद्र मेहता, प्रेस क्लब के पूर्व सचिव मनोज ठाकुर समेत प्रेस क्लब के सदस्य श्री लक्ष्मीकांत जोशी, गोविंद साहू, विजय दुबे, कैलाश यादव, श्री दुर्गेश श्रीवास्तव, रमेश राठौर, बृजेश यादव, विकास पांडेय, छोटे लाल यादव, नीलम पड़वार, अनिल पाठक, दीपक गुप्ता, राजकुमार शाह, राजेश मिश्रा (मिठ्ठू), हीरा राठौर, गयानाथ मौर्य, प्रीतम जायसवाल, श्रीमति रेनू जायसवाल, जितेंद्र हथठेल, अविनाश प्रसाद, विक्की निर्मलकार समेत अन्य पत्रकार व शहर के प्रमुखजन मंच पर मौजूद थे।
ये अतिथि हुए शामिल, मैच का लिया आनंद
क्रिक्रेट प्रतियाेगिता के 11वें दिन शुक्रवार काे तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच के अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, केएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण शर्मा, न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के प्राचार्य डीएस राव एवं डीएवी स्कूल कोरबा की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती शामिल हुए।
कोरबा प्रेस क्लब की ओर से सभी सम्माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
*स्वर्गीय केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष – 2023 के आगे के मैच*
*25 फरवरी 2023*
*चौथा क्वार्टर फाइनल मैच*
*कलेक्टर इलेवन*
विरुद्ध
*पुलिस इलेवन*
शाम :- 6:00 बजे
*26 फरवरी 2023*
01. सेमी फाइनल
*शाम :- 06:00 बजे*
02. सेमी फाइनल
*रात :- 08:00 बजे*
*27 फरवरी 2023*
*फाइनल मैच*
*शाम:- 7:00 बजे से*