उत्कृष्ट कार्य करने वालो का अग्रसेन जयंती के अवसर पर किया जाएगा सम्मान
कोरबा :- अंचल में कोरबा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। यह निर्णय अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा लिया गया। ऐसी प्रतिभाओं से अपनी उपलब्धि का प्रमाण पत्र अग्रवाल सभा के पास जमा करनी होगी, ताकि उन्हें समारोह में सम्मानित किया जा सके।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल बताया कि अग्रवाल समाज में मेधावी छात्र-छात्राएं जिन्होंने कक्षा 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत तथा उच्च शिक्षा में (डिग्री की पूर्णता) पर 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, समाज के सभी अग्र-बंधु, भगिनी जिन्होंने चिकित्सा, व्यापार, खेलकूद, संगीत, कला, देश व समाज के उत्थान के लिए एवं शिक्षा उपलब्धि हासिल करने पर आवेदन कर सकते हैं।