गणेश प्रतिमा से लिपटा अहिराज ग्रामीण हुए आश्चर्यचकित
* गणेश प्रतिमा पर दिखे सर्पराज*
* ग्रामीणों को मिला अद्भुत दर्शन का लाभ*
कोरबा :- कोरबा जिले के ग्राम पंचायत धवईपुर में एक अद्भुत और चमत्कारिक घटना घटी। कुछ ग्रामीण गणेश प्रतिमा को नदी घाट पर विसर्जित करने के लिए एकत्र हुए, लेकिन इस दौरान एक अहिराज सर्प अचानक से प्रतिमा पर चढ़कर उससे लिपट गया। यह घटना इतनी आश्चर्यजनक थी कि सभी श्रद्धालुओ की आंखें फटी की फटी रह गईं।
सर्पराज प्रतिमा के ऊपर से एक चक्कर काटने के बाद काफी देर तक प्रतिमा से लिपटे रहे, फिर अपने आप ही वहां से चले गए। इसके बाद ग्रामवासियों ने मूर्ति को नदी में विसर्जित किया। ग्रामीणों ने इस घटना को गणेश भगवान की कृपा और चमत्कार माना।
इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सर्पराज के प्रतिमा पर चढ़ने से पहले वहां एक अजीब सी शांति और सुगंध थी। जैसे ही सर्पराज प्रतिमा पर चढ़ा, वहां एक अद्भुत ऊर्जा का संचार हुआ। उक्त घटित घटना ने गणेश चतुर्थी के अवसर को ग्रामीणों के लिये और भी खास बना दिया, लोगों की भक्ति और श्रद्धा को बढ़ावा दिया। ग्रामीणों ने इस घटना को अपने जीवन का एक यादगार पल मान भगवान गणेश को धन्यवाद दिया।
15 सितंबर / मित्तल वेद