कांग्रेस सांसद श्रीमती महंत ने आए दिन घटित हो रही जानलेवा सड़क दुर्घटना में 5 दिनों में 10 मौत पर जताई गहन चिंता
कोरबा :- कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिले में आए दिन घटित हो रही जानलेवा सड़क दुर्घटना पर गहन चिंता जताई। साथ ही जिले में बालको क्षेत्र के रूमगड़ा बालको मार्ग पर भारी वाहन की टक्कर से तीन युवकों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
सांसद श्रीमती महंत ने जिले में बढ़ते जानलेवा सड़क हादसों के मामलों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा हैं की समुचित व्यवस्था बनाने की दिशा में प्रयास और तेज करे। पिछले 5 दिनों के भीतर विभिन्न सड़कों पर हुई सड़क दुर्घटना में 10 से अधिक लोगो की मृत्यु पर खेद व्यक्त किया हैं।
सांसद श्रीमती महंत ने कहा है कि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सार्वजनिक उपक्रम एसईसीएल, बाल्को, पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्गो, एनएचएआई, एनएचपीडब्ल्यूडी, परिवहन, यातायात विभाग के अधिकारियों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। आवश्यकतानुसार सड़कों पर संकेतक लगाने, मरम्मत योग्य सड़कों का शीघ्रता से मरम्मत करने, धूल उड़ने वाले मार्गों पर नियमित पानी का छिड़काव करने तथा सड़क पर जाम लगने से रोकने के लिए भारी वाहन चलने वाले मार्ग के आसपास पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित के निर्देश दिए।