Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

पुलिस ने आत्महत्या कर रही युवती की बचाई जान

कोरबा :-  जानकारी के अनुसार कोरबा पुलिस की दो पल की तत्परता ने आत्महत्या करने पर आमादा युवती की जिंदगी सुरक्षित करने की अमूल्य भूमिका निभाई है।
बताया जा रहा हैं की एक युवती जो आत्मघाती कदम उठाते हुए जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी पर पुलिस के मजबूत हाथों ने जिंदगी को थाम लिया। किसी से सूचना मिलते ही अलर्ट मोड पर आई दर्री पुलिस थाने की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पुल से नदी में छलांग लगाने जा रही युवती के हाथ पकड़ लिए। इस बीच खुद को छुड़ाने की कोशिशें कर रही युवती रो-रो कर कह रही थी कि उसे छोड़ दो, मर जाने दो और पुलिस के अनुभवी कर्मी उसे लगातार समझाते रहे और शांत करने की कोशिशें करते रहे। उनकी कोशिशें सफल हुई और युवती को बचा लिया गया है।