मंदिरों में आज से जलेंगे मनोकामना ज्योति

सर्वामंगला मंदिर सहित चैतुरगढ़ कोसगाई मड़वारानी में दिखेगा आराधना का नजारा।
कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़. इन – जिले के शहर व ग्रामीण अंचलों में आज 22 मार्च से नवरात्रि शुरु हो रहे आदि शक्ति की आराधना के चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित होने के साथ 9 दिन तक चलने वाले आस्था के इस महापर्व की शुरुआत आज से हो जाएगी। रंग रोगन के साथ मंदिर परिसर, को सजाया गया है। हसदेव तट के किनारे विराजी मां सर्वमंगला देवी के साथ ग्रामीण अंचलों में पहाड़ों में स्थापित चैतुरगढ़, मड़वारानी, कोसगई, चेपारानी एवं डंगनाई देवी के पहाड़ में भक्त उपासना के साथ चढ़ाई दि शुरु कर देंगे।

जिले के प्रसिद्ध सर्वमंगला मंदिर में चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 22 से प्रारंभ होगा। बसंत चैत्र नवरात्रि पर्व चैत्र शुक्ल पक्ष नवमीं 30 मार्च तक मंदिर में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होगें। इसके अतिरिक्त यज्ञोपवित संस्कार सतचंडी यज्ञ और जसगीत गायन कीर्तन भजन का आयोजन रखा गया है। मंदिर के राजपुरोहित पंडित का नमन पांडेय ने धर्मानुरागियों से प्रार्थना है का ई कि सर्वमंगला देवी के दर्शन लाभ तर चरणों में सर्व मनोकामना अर्पित कर मन अपना जीवन सफल बनाएं।

