Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

आनंद मेला में शामिल होने विद्युत कंपनी के एमडी एस.के. कटियार आ रहे कोरबा

कोरबा :-  विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार 6 व 7 जनवरी कोरबा दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। सूचना के अनुसार इस दौरान संयंत्र व राखड़ बांध का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही 2 दिवसीय आनंद मेला कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
एमडी एस.के. कटियार शनिवार को सुबह रायपुर से रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पूर्व पहुंचेंगे। 1 बजे तक संयंत्र निरीक्षण के बाद 2 बजे तक समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। दोपहर भोजन करने के बाद शाम 3.30 से 4.30 बजे तक एचटीपीपी 210 मेगावाट संयंत्र का निरीक्षण करेंगे, तदुपरांत 5.30 बजे तक 500 मेगावाट विस्तार परियोजना का दौरा करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे। एचटीपीपी में रात्रि विश्राम के बाद 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से एचटीपीपी व डीएसपीएम का राखड़ बांध का जायजा लेंगे। इसके बाद 3.30 बजे से दोनों संयंत्रों की कालोनी, हास्पिटल का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम एचटीपीपी में करने के पश्चात 8 जनवरी को रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सूत्रों के अनुसार 6 जनवरी को एचटीपीपी व 7 जनवरी को कोरबा पूर्व में आयोजित आनंद मेला में भी शामिल होंगे।