Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

आदिवासी छात्रावास की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने दिए आदेश

 

कोरबा :-  कोरबा जिले के आदिवासी छात्रावास की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है। इस मामले में शिक्षक पर सहायक आयुक्त ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम घरीपखना का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ग्राम घरीपखना के प्रीमेट्रिक आदिवासी छात्रावास में दो छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगया था। अधिक्षिका की शिकायत पर आदिवासी विकास कोरबा ने जांच टीम गठित कर जांच के बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षक को निलंबित किया गया था। अब एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है।