Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

सर्वमंगला मंदिर में उमड़ा भक्तों का शैलभ

कोरबा :- छत्तीसगढ़ की शक्ति पीठो में सुमरा और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाली श्रद्सलिला हसदेवनाड़ी के तट पर कोरबा में स्थापित माँ सर्वमंगला मंदिर में चैत्र नवरात्रि का पर्व परंपरागत रूप से व धूमधाम से मनाया गया शुरू दिन से ही भक्तों की कातर देखने को मिली और लगभग 1500 मनोकामना जोयतिकाश प्रज्वलित किये गए 7 समंदर पार अमेरिका ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशो में बसे भारतीयों द्वारा भी मनोकामना जोति कलश प्रज्वलित करियर गए

चैत्र नवरात्रि के पहले मंदिर का रंगरोगन कर आकर्षक झालरों से सजया गया 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होते ही घट स्टापन कर वैदिक मंत्र उच्चारण कर विधि विधान से पूजा अर्चना प्ररंभ की गई इस दौरान मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहे ।। कुछ देर के लिए जब माता का सरहिंगर करने के लिए पैट बंद किया जाता है चूंकि 8 दिन की नवरात्रि रही है शनिवार को महाअष्टमी का पर्व मनाया गया । महाअष्टमी के दिन विशेष अनुश्ठान हुआ हवन आदि किया गया मंदिर परिसर में विभिन्न श्रद्धालुओं द्वारा भोग भंडार का आयोजन किया गया बड़ी शंखिया में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

लगातार 8 दिनों तक मंदिर परिसर में भोग भंडरा का आयोजन किया गया 6 अप्रेल को भगवान श्रीराम का जनमोत्स्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया दिन ढलने के बाद माता के जसगीतो के शांत जावरा विषर्जन किया गया।मंदिर के पुजारी नंहापाण्डे व भ्राता मयूर पांडे के नेतृवकुशल मार्ग दफशन में पूरी ववशता का संचालन किया गया इस दौरान नेताप्रतिपक्ष डॉ चरन दस महंत पूर्व मंत्री जेशनग अग्रवाल पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद कामरेड नेता हरिस्परसै माता के दरबार में शिया नवाया मंदिर कमेटी द्वारा पहुंचे विशिष्ट जानो का चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया।