Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

आप सबकी सेवा करना मेरा पहला दायित्व : कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार

कोरबा :- कोरबा जिलान्तर्गत पाली-तानाखार विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार मतदाताओं से रुबरु होते दिख रही हैं। इसका अच्छा परिणाम भी व्यापक जनसमर्थन के रूप में मिल रहा हैं। प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार ने ग्राम खैराडुबान क्षेत्र में घर-घर पदयात्रा कर लोगों से मुलाकात की। साथ ही अभियान के दौरान कहा कि फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पाली-तानाखार क्षेत्र का विकास एक बार फिर से होगा।
जनसंपर्क के दौरान गांव के सियान, युवा वर्ग एवं महिलाओं से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा। पाली-तानाखार कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सिदार ने लोगों के बीच कहा कि कांग्रेस सरकार विकास कार्य करने में कोई कोताही नहीं बरती हैं और आगे भी नहीं बरती जाएगी, उन्होंने कहा कि मुझे एक बार सेवा का मौका प्रदान करे, आप सभी का सेवा करना मेरा पहला दायित्व भी है।
जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल, वरिष्ठ नेता शैलेश सिंह ठाकुर, अमित भदौरिया, अंजू पांडे, शंकर दास महंत, रामकुमार मरावी, उमेंद्र सिंह, पुनीत, सीताराम, छतराम, छत्रपाल सिंह सरपंच, प्रमोद डिक्सेना, खेलु श्रीवास, दीपक दास, गजेंद्र, कपिल, अभिषेक सहित सैकड़ो कार्यकर्तागण उपस्थित थे।