Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

हाथ में फरसा लेकर लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

* धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत की गयी कार्रवाई *

कोरबा :- मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम साजा बाहरी कोदवारी पारा में एक व्यक्ति लोहे का धारदार हथियार फरसा लेकर लहराकर आम जगह पर लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला(भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे )* को अवगत कराने पर तत्तकाल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज ठाकुर (रापुसे) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पाली अभिनव कांत सिंह की अगवाई में चौकी प्रभारी चैतमा सुरेश जोगी के निर्देशन में हम स्टाफ एव गवाहन के साथ पहुंच कर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़े पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मीप्रसाद कश्यप पिता देवीप्रसाद कश्यप उम्र 38 वर्ष निवासी साजाबहरी का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार हथियार नुमा फरसा समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।