छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक हुई संपन्न
कोरबा :- छत्तीसगढ़ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की संयुक्त बैठक कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में ग्राम गंगानगर भठोरा में आयोजित की गई।
बैठक में संगठन विस्तार, आगामी दारू भट्ठी हटाओ आंदोलन, कटघोरा में मुरली होटल के संचालक के साथ बाहरी लोगों के द्वारा परेशान किए जाने के मुद्दे और अन्य विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी और सेना मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास और संरक्षण के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और सेना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को सशक्त और समृद्ध बनाना है। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, उपाध्यक्ष संजीव गोस्वामी, संगठन मंत्री सुरेश पटेल सहित अनेक पदाधिकारी और सेनानी उपस्थित थे।

