Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

हाथियों ने 7 घरों को तोड़कर किया ध्वस्त

कोरबा :-  कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम पसान के कुम्हारी सानी पंचायत के भर्रापारा में हाथियों का ने कहर ढहाते हुए 7 घरों को तोड़कर ध्वस्त कर दिया। पड़ोस के ग्रामो में भी इनका उत्पात जारी हैं।
जानकारी के अनुसार पसान से लगे ग्राम पंचायत कुम्हारिसानी के भर्रापारा गावों में हाथियों का उत्पात जारी है। उन्होंने एक ही छोटे से गावों के 7 सात घरों को निशाना बनाते हुए पास के गावों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया। जिसके कारण ग्रामीण मुश्किल से अपनी जान बचा कर भागे, यदि इसी तरह चलता रहा तो हाथी उग्र होकर जान भी ले सकते हैं।
हालांकि वनकर्मी हाथियो के ऊपर निगरानी रखे हुए हैं, जिससे ग्रामीणों को जनहानि नही हुई हैं। ग्रामीण मजबूर होकर रतजगा कर रहे हैं। बारिश के कारण भी इनकी समस्या अत्यधिक बढ़ जाती है।