स्व.के एल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
घंटाघर ओपन थियेटर में 14 फरवरी से स्व.के एल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता की होगी शुरूआत ।
कोरबा/वन्दे छत्तीसगढ़.इन – प्रेस क्लब कोरबा के तत्वधान में स्वर्गीय केशवलाल मेहता टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 14 फरवरी से घंटाघर मैदान निहारिका में होगा। प्रतियोगिता के लीग मैच में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीम – कलेक्टर-11,पुलिस-11, जिला पंचायत-11, बालको-11, एनटीपीसी-11, सीएमएचओ-11, नगर पालिकानिगम-11, अधिवक्ता-11, सीएसईबी (पश्चिम), डीएसपीएम, एसईसीएल कोरबा, गेवरा,दीपका, कुसमुंडा, उद्यानिकी सहित कोरबा प्रेस क्लब की टीमें भाग लेंगी। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी के अलावा विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वर्गीय केशवलाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच का शुभारंभ 14 फरवरी को होगा।
