Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़जुर्म

उड़ीसा से गांजा लेकर कोरबा आ रहा आरोपी को उरगा पुलिस ने पकड़ा

कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़.इन – नए पुलिस कप्तान आईपीएस उदय किरण के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस फिर से एक्शन में आ गई है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस ने उड़ीसा से आ रहे गांजा तस्कर को पकड़ा है जिसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।

आरोपी गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर कोरबा खपाने आ रहा था। वह ट्रेन से चांपा पहुंचा, जहां से बस में सवार होकर कोरबा के लिए रवाना हुआ। पुलिस के तगड़े    नेटवर्क के जरिए उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी को इसकी जानकारी मिली। वे स्टाफ समेत मड़वारानी के पास पहुंचे, जहां घेराबंदी कर बस को रुकवाया गया। जिसमें संदेही पकड़ा गया उसके पास से भारी मात्रा में गांजा जप्त किया गया। इससे पूर्व भी उरगा पुलिस ने उड़ीसा से कार के जरिए गांजा खपाने आ रहे तस्करों को भस्मा उरगा फाटक के समीप पकड़ा था।