भाजपा ने की प्रभारी मंत्रियों की घोषणा, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने इस घोषणा पर किया हर्ष व्यक्त
* प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव बने कोरबा के प्रभारी मंत्री
* कैबिनेट मैत्री लखनलाल देवांगन को सौंपा गया मुंगेली का प्रभार
कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन ने सभी 33 जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस संबंध में शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जिला योजना समिति की अध्यक्षता एवं जनसंपर्क एवं जनसमस्याओं के निराकरण आदि के लिए सौंपे गए प्रभार के तहत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव को कोरबा जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया हैं। वे कोरबा के साथ-साथ बिलासपुर और बेमेतरा जिले का भी प्रभार देखेंगे।
इसी तरह कोरबा विधायक एवं प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को मुंगेली, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
कोरबा जिला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने इस घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया हैं।