Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़जुर्म

बालको प्लांट का मलबा गिराने के दौरान नाबालिग आया उसकी चपेट में जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

कोरबा – बालको प्लांट से निकलने वाले मलबे को डंप करने के दौरान युवक आया चपेट में-मौत          कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़.इन – जिला के बालको थानांतर्गत बेलगिरी बस्ती के पास हुए हादसे में एक नाबालिग की  मौत हो गई। हाईवा से बालको प्लांट का मलबा गिराने के दौरान नाबालिग उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी  मृत्यु हो गयी।
बताया जा रहा है, कि बेलगिरी बस्ती के पास प्लांट का मलबा डंप किया जा रहा है जहां से लोहा बिनने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहता है। मृतक भी मलबा से लोहा निकालने में लगा हुआ था इसी दौरान हाईवा वाहन ने मलबे को डंप किया और नाबालिग उसकी चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बालको प्रबंधन मौके पर पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।