Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

ग्रामों में मनाया गया सुशासन दिवस

कोरबा :-  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आज सुशासन दिवस मनाया गया। इस दौरान ग्रामों में निर्मित अटल चौकों पर वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन माल्यार्पण कर उनका नमन किया गया। सुशासन दिवस हेतु अटल चौकों एवं अटल स्तंभों को आकर्षक रंग-रोगन कर सजाया गया था। साथ ही अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की आकांक्षा अनुसार विकसित भारत बनाने के लिए ग्रामीणों को सुशासन का संकल्प दिलाया। साथ ही शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों के साफ-सफाई किया गया। इस अवसर पर संबंधित ग्रामों के सरपंच, पंच, स्थानीय जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, सचिव, ग्रामीणजन, स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।