Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

प्रदेश के राजस्व, आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरिया जिले में किया ध्वजारोहण।

कोरिया जिले में कोरबा विधायक और प्रदेश के राजस्व, आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 74वें गणतंत्र दिवस पर बैकुण्ठपुर रामानुज स्टेडियम मे ध्वजारोहण किया.
कोरिया जिले के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बैकुण्ठपुर रामानुज स्टेडियम मे ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण किया। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.
इसके अलावा शहीद परिवार को श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया और राजस्व मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बैकुण्ठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव और जिले के कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर सहित अधिकारी एवं स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल रहे है। स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं ने अपनी कला की प्रस्तुति दी.