माँ सर्वमंगला मंदिर में हवन पूजन व कन्या भोज का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं ने भी किया प्रसाद ग्रहण

कोरबा :- छत्तीसगढ़ की शक्ति पीठो में सुमर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाली हसदेव नदी के तट पर कोरबा में विराजमान माँ सर्वमंगला मंदिर में चैत्र नवरात्रि का पर्व परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाया गया शुरू दिन से ही भक्तों की कातर देखने को मिली श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 1500 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराए गए।
चैत्र नवरात्रि के पहले मंदिर का रंगरोगन कर आकर्षक झालरों से सजया गया 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होते ही घट स्थापना कर वैदिक मंत्र उच्चारण कर विधि विधान से पूजा अर्चना प्रारंभ की गई इस दौरान मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहते हैं, जब माता का श्रृंगार किया जाता है उस समय कुछ देर के लिए मंदिर का पट बंद किया जाता है।
8 से 9 दिनों तक चलने वाली नवरात्रि इस चैत्र नवरात्रि का अपना एक अलग ही महत्व होता जिसे लेकर श्रद्धालुओं, भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।
शनिवार को महाअष्टमी के दिन सर्वमंगला मंदिर परिसर में विशेष अनुश्ठान के साथ हवन पुजन आदि किया गया, तत्पश्चात मंदिर परिसर में 9 कन्याओं को भोजन कराया गया, मंदिर में माता दर्शन को जगह जगह से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी भोग प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के पुजारी नन्हा पाण्डे ने बताया कि 6 अप्रेल नवरात्रि के दिन रामनवमी को भगवान श्रीराम का जनमोत्स्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा और दिन ढलने के बाद माता के जसगीतो के साथ जावरा विषर्जन किया होगा।

