Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने निगम कार्यालय पहुंचकर पदभार किया ग्रहण

कोरबा :-  नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित सभापति  नूतन सिंह ठाकुर ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत पहुंचकर सभापति का कार्यभार ग्रहण किया। सभापति ठाकुर ने साकेत भवन में विघ्नहर्ता श्रीगणेश भगवान की पूजा अर्चना की तथा नगर के अमनचैन एवं आमनागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की। निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने सभापति श्री ठाकुर को कार्यभार ग्रहण कराया। उन्होने कार्यभार ग्रहण पंजी में हस्ताक्षर किए तथा सभापति का दायित्व संभाला। निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने सभापति का स्वागत किया। इस मौके पर उपायुक्त पवन वर्मा, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, जितेन्द्र सिंह राजपूत, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप, माहेश्वर सिंह, रवि शर्मा, बादल सिंह राजपूत, हुसैन खान, दीपक साहू, मिरजा आशीष बेग, मोहसिम मेमन, उत्पल अग्रवाल सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण, आमनागरिकगण व निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।