Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत रहेंगी पाली और कटघोरा क्षेत्र के दौरे पर

कोरबा :-  कोरबा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत 2 मार्च रविवार को पाली और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी। सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्रीमती महंत सुबह 10 रायपुर से पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोहड़िया के लिए रवाना होंगी। दोपहर 1 बजे ग्राम पहुंचेगी, जहां कबीर सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगी और सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगी। दोपहर 3 बजे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के बांकीमोंगरा पहुंचेगी, जहां पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। आदिवासी महापंचायत सम्मेलन पाली-तानाखार विधानसभा के कोरबी तेंदूटिकरा में आयोजित है।