Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

वायरल वीडियो को पुलिस अधीक्षक ने लिया गंभीरता से, दर्री टीआई एसपी ऑफिस में अटैच

कोरबा :-  प्रशिक्षु डीएसपी व दर्री टीआई अविनाश कंवर को पुलिस अधीक्षक ने एसपी कार्यालय अटैच कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की तत्काल कार्यवाही के बाद महकमे में खलबली मच गई है। बता दे कि यह एक्शन सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो जिसमें एक व्यक्ति को थाना प्रभारी दर्री के द्वारा मारपीट किए जाने की कथित घटना प्रसारित हो रही है देख कर लिया गया हैं। इस मामले की जांच एएसपी उदयभान सिंह चौहान करेंगे।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कथित दोषी टीआई को तत्काल प्रभाव से दर्री थाने से हटा दिया है और एसपी ऑफिस में अटैच कर दिया है। मामले की जांच एएसपी उदयभान सिंह चौहान करेंगे।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयभान सिंह चौहान ने कहा कि “दर्री थाना में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर को एसपी कार्यालय अटैच किया गया है। मारपीट के मामले की जांच के लिए मुझे निर्देशित किया गया है।”