उत्कर्ष मित्तल को नवाजा गया बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी केमिकल इंजीनियर की डिग्री से
कोरबा :- कोरबा अंचल के प्रतीष्ठित लब्धख्याति मित्तल परिवार के होनहार पुत्र उत्कर्ष मित्तल ने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी केमिकल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त कर मित्तल परिवार सहित अंचल का नाम भी रोशन किया हैं।
उल्लेखनीय हैं की स्व. रामभगत मित्तल के सुपौत्र एवं स्व. संजय मित्तल के सुपुत्र उत्कर्ष मित्तल ने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी केमिकल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की हैं। वे कोरबा अंचल के वरिष्ठ अधिवक्ता और वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश मित्तल के भी सुपौत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिजन, मित्र, अंचलवासियो सहित शुभचिंतको ने उसे बधाई और शुभकामना प्रेषित की हैं।

