प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण
* किचन शेड और अन्य विकास के लिए 15 लाख की घोषणा की*
* समाज के गणमान्य लोगों ने मंत्री देवांगन को शाल श्रीफल भेंट कर जताया आभार*
कोरबा :- कोरबा जिले के वॉर्ड क्रमांक 53 दर्री कन्वेयर बेल्ट के पास नवनिर्मित मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन का नगर विधायक और प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके साथ ही कीचन शेड और अन्य विकास कार्यों के लिए 15 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री देवांगन ने कहा की सामाजिक कार्यक्रम के साथ समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य कार्य पूरे शहर में स्वीकृत किए जा रहे हैं। पिछले 8 माह में वार्डों के विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ से ज्यादा की स्वीकृति दी जा चुकी है, साथ ही जिन समाज की और से मांग की गई थी उन सभी भवन को भी स्वीकृति दी जा चुकी है। प्रदेश सरकार हर समाज के उत्थान के लिए संकल्पित है। समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए हम संकल्पित हैं। मुस्लिम समाज की मांग पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने किचन शेड और अन्य विकास कार्य के लिए 15 लाख रूपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर नूरानी मस्जिद कमेटी के प्रमुख मुल्तान कुरेशी, सुल्तान कुरेशी, इकबाल मेमन, यूसुफ खान, ईश्वर साहू, नारायण सिंह, तुलसी ठाकुर, पार्षद ममता साहू, कविता नारायण, पार्षद नरेंद्र देवांगन, बुधवार साय यादव, गोलू पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।