ग्राम बताती के बच्चो को पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल के द्वारा किया गया वाद्य यंत्रों का निःशुल्क वितरण
कोरबा :- कोरबा-चांपा मार्ग में संचालित लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के संरक्षक एवं पूर्व प्रांतपाल पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल के द्वारा 15 सितंबर दिन रविवार को ग्राम बताती में निवासरत संगीत में रूचि रखने वाले बच्चो को वाद्य यंत्रो का निःशुल्क वितरण किया गया। पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल को जब इस बात की जानकारी मिली कि ग्राम बताती में निवास कर रहे कुछ बच्चो को संगीत मे विशेष रूचि रही है, परंतु वाद्य यंत्रों के अभाव में वे संगीत के प्रति अपनी प्रतिभा को निखार नही पा रहे थे।
पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल द्वारा उन सभी बच्चो को ग्राम बताती में स्थित अपने फार्म हाउस मे आमंत्रित कर वाद्य यंत्र का निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही उन बच्चो के साथ कुछ पल बिताये। पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल के द्वारा प्राप्त वाद्ययंत्रो से बच्चे काफी आनंदित हुये। पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल के द्वारा इस प्रकार के सेवा एवं सहयोग हेतु ग्रामवासियो ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के वरिष्ठ सदस्य लायन दर्शन अग्रवाल एवं ग्राम सरपंच, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

