कोरबा-चांपा मार्ग पर ट्रैलर की जबरदस्त ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर हुई मृत्यु, आक्रोशित लोगों ने कर दिया चक्काजाम
कोरबा :- जिले में हो रहे सड़क हादसों में कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में सुबह ट्रेलर ग्राम कोथारी के पास एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटित घटना के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और ग्रामीणों ने कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं ग्रामीणों से बातचीत कर प्रदर्शन को समाप्त करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर ग्रामीण अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते मार्ग पर आवाजाही ठप्प हो गई है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।