Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

ग्राम गिधौरी में इलाज के दौरान दिवंगत वानर राज को दी गयी विधि-विधान से अंतिम समाधि

* समाधि स्थल पर आस्था स्थल निर्माण का समस्त ग्रामवासियों ने लिया संकल्प*

कोरबा :-  कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम गिधौरी में एक वानर विगत कुछ दिनों से बीमार था, जिसका उपचार पशु चिकित्सा विभाग और वन विभाग के देखरेख में चल रहा था। परन्तु उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। ग्राम सरपंच, समस्त ग्रामवासी, वन विभाग टीम के सामूहिक सहयोग से मृत वानर को विधि-विधान से अंतिम समाधि ग्राम के नीम चौक में दी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
पूरे रीति-रिवाज से भजन-कीर्तन करते हुए वानर को अंतिम समाधि दी गयी। जिस स्थान पर उसे दफनाया गया है, उस स्थान को अविस्मरणीय बनाने हेतु ग्रामवासियों द्वारा उक्त स्थान में भगवान् हनुमान का आस्था स्थल निर्माण करने सामूहिक संकल्प लिया। चूंकि वानर को हिंदू धर्म में प्रभु हनुमान का रूप माना जाता है इसलिए उक्त स्थान पर आस्था स्थल निर्माण किया जायेगा।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच विज्ञानी गोविंदा कंवर, साधराम रजक, दारा कंवर, राधेश्याम, पुरुषोत्तम कंवर, विजय सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।