Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

कांग्रेस में शामिल हुए आदिवासी नेता गुलाब राज व समर्थक

0 मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती

जीपीएम/कोरबा :-  कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मरवाही में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली। जोगी कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे गुलाब राज कांग्रेस में शामिल हो गए। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन में गुलाब राज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ हो गये। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और मरवाही के पूर्व विधायक ने कांग्रेस पार्टी में उनका विधिवत प्रवेश कराया।
गुलाब राज मरवाही विधानसभा 2023 में जेसीसीजे से प्रत्याशी और 39882 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। मरवाही में कांग्रेस तीसरे स्थान पर थी यहां भाजपा की जीत हुई थी।गुलाब राज को बड़े आदिवासी नेता के रूप में जाना जाता है। कई बार वे सरपंच रहे और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
यहां यह उल्लेख भी प्रासंगिक है कि एक बार गुलाब सिंह ने कद्दावर दिवंगत नेता और प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था लेकिन तब भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अजीत जोगी के निधन के पश्चात हुए चुनाव में उन्होंने जेसीसीजे से ही ताल ठोंका था और 39 हजार 882 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे । कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को इस चुनाव में 39 हजार 221 वोट हसिल हुए थे और वह तीसरे क्रम पर थे। जबकि इस सीट से विजयी रहे भाजपा के प्रणव कुमार मरपच्ची को 51 हजार 960 मत प्राप्त हुए थे। इस तरह गुलाब सिंह खुद तो नहीं जीत पाए लेकिन उनके उम्मीदवारी की वजह से कांग्रेस के हाथ से यह सीट जाती रही। ऐसे में अब उनके घर वापसी से क्षेत्र में कांग्रेस के मजबूती का दावा किया जा रहा हैं।