Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

पाटीदार भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक आहूत

कोरबा :-  कोरबा जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुरेंद्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि 3 जून दिन सोमवार को संध्या 4.00 बजे टी.पी. नगर स्थित पाटीदार भवन में कोरबा जिले के चारों विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक आहूत की गई है। अध्यक्ष द्वय ने बताया कि कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतगणना अभिकर्ताओं, आर.ओ, ए.आर.ओ, सहित प्रमुख पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सादर आमंत्रित है।
उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फुलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, विधायक प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार, पार्षदगण, सभी ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व एल्डरमेन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जायसवाल ने समस्त मतगणना अभिकर्ता सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों को समय पर उपस्थित होने की आग्रह किया है।