Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

करतला पुलिस की कार्यवाही में 06 जुआड़ियान को जुआ खेलते पकड़ा गया

कोरबा :-  पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश एवं अनुभागीय अधिकारी के मार्ग दर्शन में थाना करतला में लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जरिए मुखबीर की सूचना पर ग्राम चांपा करतला जंगल में आम जगह पर कुछ जुआड़ियान जुआ खेल रहे हैं कि उक्त सूचना पर थाना करतला की एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताएं अनुसार जगह पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें कुल 06 जुआड़ियान फड़ में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गये उक्त जुआड़ियान में भागीरथी साहू, बिहारी लाल राठिया, विजय कुमार, भूषण राठिया चंद्रिका प्रसाद दुबे, तीजराम राठिया शामिल थे। जिनके फड़ एवं पास से कुल जुमला रकम 34340/- रू, 05 नग मोबाइल फोन एवं 04 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूध्द धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया है।