Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

बंधवाभाठा डाउन लाइन स्थित रेलवे फाटक 03 व 04 जनवरी को रहेगा अवरूद्ध

*छोटे वाहन परिवर्तित मार्ग पहंदा फाटक से कर सकते हैं आवागमन*

कोरबा :-  समपार फाटक क्रमांक सीजी 17 किलोमीटर 688/27-29 बंधवाभाठा डाउन लाइन में स्थित मानव सहित रेल्वे समपार फाटक में 03 एवं 04 जनवरी 2024 को सुबह 07 बजे से शाम 07 बजे तक गेट में अति आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने के कारण फाटक स्थित सड़क मार्ग में यातायात अवरूद्ध रहेगा।  इस दौरान छोटे वाहन टू व्हीलर, फोर व्हीलर की यातायात हेतु परिवर्तित मार्ग निर्धारित किया गया है। ऐसे वाहन सीजी क्रमांक 18 (पहंदा फाटक) किलोमीटर 689-29-31 सड़क से यातायात कर सकते हैं।