Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया कंबल वितरण

कोरबा :-  कोरबा जिले में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को फल वितरण एवं जरूरतमंद बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की जनपद सदस्य अनिल टंडन ने महान संत बाबा गुरु घासीदास की 267वीं जयंती के अवसर पर समस्त मानव समाज को बधाई देते हुए कहा की सभी लोगों के ऊपर बाबा गुरु घासीदास का आशीर्वाद बना रहे मंगल कामना करते हुए बाबा के बताए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शांतिलाल टंडन, लक्ष्मी बंजारे, कांति बाई मधुकर, श्याम लाल, दूजे राम टंडन, शंकु लाल, अनसूया राठौर, डॉक्टर संडे, डॉक्टर मांझी, डॉक्टर सुधा महंत, प्रीति देवांगन, कृति मनहर, नरेश चौहान, अजय गायकवाड, पत्थर सिंह, सुनील टंडन, दीपक टंडन, गोवर्धन प्रसाद, मोहित राम पाटले, धन रामचंद्राकार सहित समिति के अन्य लोग भी उपस्थित थे।