Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत, विधुत विभाग की लापरवाही उजागर

कोरबा :- जिले के सरहदी इलाके में फिर एक हाथी की मौत हो गई। हाथी जंगल में विचरण करते समय करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि 11 केव्ही करंट प्रवाहित तार जमीन से कुछ ही ऊपर लटका हुआ था। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया था। यह पूरा मामला कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा सर्किल की है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से हाथियों का झुंड तनेरा जलके क्षेत्र में विचरण कर रहा था। इस झुंड से अलग एक हाथी दो पहाड़ी के बीच बने रास्ते से गुजरते समय करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए 11 केव्ही तार बिछाया गया है। यह तार ऊंचाई में नीचे होने के कारण बीच से जमीन की ओर लटका हुआ था। जिससे यह घटना घटित हुई है।