Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
शिक्षा

रविवि में भूजल प्रबंधन डिप्लोमा कोर्स में इस वर्ष शुरू होगा दाखिला

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की भूविज्ञान अध्ययनशाला में शुरू हुए दो पीजी डिप्लोमा कोर्स में इस वर्ष से दाखिला शुरू हो जाएगा। इस कोर्स के लिए रविवि और केंद्रीय भूजल परिषद के बीच समझौता हुआ है। विभाग के प्रोफेसर डॉ. निनाद बोधनकर के अनुसार भूजल प्रबंधन में विशेषज्ञों की जरूरत है। इसे ध्यान में रखकर ही यह कोर्स तैयार किया गया है। दस सीटों के साथ इसकी शुरुआत होगी। कोर्स की अवधि 10 माह की होगी। यह कोर्स सिर्फ देहरादून में संचालित किया जा रहा है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा आधारित इस कोर्स में भूविज्ञान और उससे संबंधित कोर्स में पीजी करने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। भविष्य में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को भी यह कोर्स आकर्षित करेगा।