कटघोरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल ने दीपका क्षेत्र के ऊर्जा नगर व बस्ती में किया सघन जनसंपर्क

कोरबा :- कोरबा जिले में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल ने दीपका क्षेत्र अंतर्गत ऊर्जा नगर और दीपका बस्ती में घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क कर जन आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल का स्वागत किया। वार्डवासियों ने क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल को अवगत कराया। भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है, इस बार बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और कटघोरा का विकास तेजी से होगी, आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा मंडल दीपका के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या में स्थानीय वार्डवासी उपस्थित थे।
