हाईकोर्ट के द्वारा राख के कारण बढ़ते प्रदूषण की जाँच के लिए तीन न्याय मित्रों की नियुक्ति
कोरबा // वन्दे छत्तीसगढ़. इन – कोरबा जिले में राख के कारण बढ़ते प्रदूषण को दृष्टिगत रख हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त तीनों न्याय मित्र कल यानी 15 अप्रैल को जांच हेतु कोरबा पहुंच रहे हैं. दोपहर 12:00 बजे हाईकोर्ट की यह टीम ग्राम तरदा पहुंच जाएगी. तरदा से ही जांच शुरू होगी. जहां-जहां भी पावर प्लांट की राख फेंकी गई है और उसका उल्लेख जनहित याचिका में है वहां वहां यह टीम जाकर जानकारी हासिल करेगी और रिपोर्ट तैयार कर हाई कोर्ट में प्रस्तुत करेगी.