जिमीकांदा छालीवुड फ़िल्म का शुभारंभ 7 तारिक़ से आपके नजदीकी सिनेमा घर मे
कोरबा // वन्दे छत्तीसगढ़. इन – छालीवुड फ़िल्म जगत की दुनिया मे कदम रखने के बाद सफलता की ओर बढ़ते हुए एक सफल निर्माता के रूप में दूसरी फ़िल्म बनाने वाले गजेन्द्र श्रीवास्तव की यह छालीवुड फ़िल्म जिमीकांदा बहुत ही अच्छी फिल्म शाबित हो रही है जो कि दर्शकों का मनमोहने में कोई कशर नही छोड़ रहा है।
परिवार पर आधारित इस फ़िल्म में रोमांस,गाने, कॉमेडी है साथ ही मनोरंजन से भरपूर यह फ़िल्म पूरे परिवार देखने लायक़ है।
इस फ़िल्म में सभी किरदारों ने बड़ी मेहनत करते हुए अपने रोल को निभाया है जिसने फिल्म में जान डाल दिया है। 7 तारिक़ से आपके नजदीक सिनेमा घर मे प्रारंभ हो गया है जिसे देखने लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और इस फ़िल्म की तारीफ करते हुए अपने घर वापस जा रहे है।