Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

दुकानों का ताला तोड़ने वाले दो नाबालिग रंगे हाथ पकड़े गए

कोरबा  : लॉकडाउन के दौरान रात के अंधेरे में शहर की दुकानों को निशाना बनाने वाले दो नाबालिग अपचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रात को दो दुकान का ताला तोड़कर सामान लेकर भाग रहे थे। इस बीच गश्त में निकली पुलिस ने धर दबोचा। अब तक ये नाबालिग अपचारी चार दुकानों का ताला तोड़ चुके हैं। इनके पास से शटर क्षतिग्रस्त करने का औजार गैंती व रॉड बरामद किया गया है।