Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

होम आइसोलेट में महिला की मौत, आज लिया जाएगा सैंपल

कोरबा : होम आइसोलेट एक 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। वह होम आइसोलेशन पर थी। पाली क्षेत्र के बतरा अपने मायके से कटघोरा ससुराल लौटी थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एहतियातन होम आइसोलेट कर दिया था। एकाएक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। मंगलवार को पोड़ी व कटघोरा बीएमओ की उपस्थिति में सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।