Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कीये जाने के मामले में पत्रकारवार्ता

मोदी नहीं चाहते अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो… महापौर

कोरबा// वन्दे छत्तीसगढ़. इन – नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पत्रकारवार्ता के दौरान सांसद राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द करने के मुद्दे पर कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आज भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष 4 बार के सांसद माननीय राहुल गांधी जी जब संसद के अंदर बात करते है तो उनको बोलने नहीं दिया जाता, उनका माइक बंद कर दिया जाता है, सत्तारूढ़ दल के सांसद बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुये संसद की कार्यवाही नहीं चलने देते हैं। केंद्रीय मंत्री अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुये अनर्गल बयानबाजी करते हैं और जब इन सबसे भी राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की आवाज को नहीं दबा पाते तो एक और षडयंत्र रचा जाता है उन्होंने कहा कि सदस्यता रद्द करना भी उसी का एक हिस्सा है। प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ 2 सवाल किए थे, पहला उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी के संबधों पर सवाल दागा तो अडानी को बचाने और उस मुद्दे से ध्यान बांटने के लिए इस तरह का कार्य कर रहे है। कॉंग्रेस के आगे की रणनीति के सवाल पर  महापौर ने कहा कि इस पूरे मुद्दे पर विपक्ष एक है और आगे लड़ाई लड़ी जाएगी। पार्टी आलाकमान के निर्देश पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताते रहेंगे। राहुल गांधी पर भाजपा मंत्रियों द्वारा हमला किया गया। लोकसभा अध्यक्ष को राहुल ने दो लिखित अनुरोध किए कि उनको संसद में जबाव देने दे। इसके बार तीसरी बार अध्यक्ष से अलग से मिटिंग भी की। तीन अनुरोध के बावजूद संसद मे उन्हें बोलने से इनकार दिया गया। इससे साफ पता चलता है कि पीएम मोदी नहीं चाहते की अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो।

पत्रकारवार्ता के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद, निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व सभापति संतोष राठौर, सपना चौहान, गीता गवेल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।