विश्व हिन्दू एवं श्री वीर हनुमान कल्याण सेवा समिति के द्वारा राम जानकी मन्दिर, बुधवारी में मनाया जाएगा हनुमान जयंती
कोरबा// वन्दे छत्तीसगढ़. इन – हनुमान जयंती के अवसर पर दिनांक 06/04/2023 बृहस्पतिवार के दिन विश्व हिन्दू परिषद की प्रेरणा से सनातन ज्ञान गंगा दर्शन एवं श्री वीर हनुमान कल्याण सेवा समिति के द्वारा राम जानकी मन्दिर, बुधवारी में संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें 51 जोड़े और लगभग 100 की संख्या में सनातनी बैठेंगे। उसके पश्चात शाम 7 बजे से हिन्दू स्वाभिमान जागरण दिव्य मशाल यात्रा का भी आयोजन किया गया है जो राम जानकी मंदिर से निकलकर महाराणा चौक से होते हुए घंटा घर चौक पहुंचेगा और वहां से पुनः रामजानकी मंदिर में जाकर समापन होगा।
इस अवसर पर भोग वितरण का भी आयोजन है एवं 11 विशेष अर्चक पुरोहितों का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर आप सभी सनातनी बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी सहभागिता प्रदान करें।