Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

कोरबा जनपद उपाध्यक्ष का ताज नंदकुमार कवंर के सर

कोरबा जनपद उपाध्यक्ष बने नंदकुमार कंवर

कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़ .इन – कोरबा जिला जनपद उपाध्यक्ष को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे नाटकीय घटनाक्रम का आज समापन हो गया। जनपद सदस्यो की नाराजगी के बाद उपाध्यक्ष पद खो चुकी कौशिल्या वैष्णव एक बार फिर सदस्यो का विश्वास पाने चुनावी मैदान में उतरी लेकिन इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में नंद कुमार कंवर ने बाजी मारते 75 फीसदी मत हासिल कर जीत हासिल की। कौशल्या वैष्णव को केवल 5 मत मिले जबकि नंद कुमार 17 मत हासिल कर कोरबा जनपद पंचायत का नया उपाध्यक्ष बन गए। इस दौरान 2 मत निरस्त हुए है। नंदकुमार के विजय होते ही समर्थको ने मिठाई बांट खुशियां जाहिर की। इस चुनाव के साथ ही अब उम्मीद की जा रही है जनपद में रुके विकास कार्यों में तेजी आएगी।