थाना व चौकी में पदभार ग्रहण किया गया
दो दिन पूर्व हुए तबादले के बाद किया गया पदभार ग्रहण।
कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़. इन – पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने विभागीय कार्यों में कसावट लाने के लिए थाना व चौकी प्रभारियों का तबादला किया गया है। जिसमें एक दर्जन थाना व चौकी प्रभारी बदले गए हैं। इस तबादले के अनुसार जहाँ एक ओर रजगामार चौकी प्रभारी के रूप में अजय सिंह को जीम्मेदारी दी गई है, वंही दूसरी तरफ करतला थाना प्रभारी की जीम्मेदारी राजेश चन्द्रवंशी को दी गई है। दोनो ने अपने – अपने वर्तमान पदस्थापना थाना,चौकी में जाकर पदभार ग्रहण कर लिया है।
रिपोर्टिंग :- रामकुमार यादव ।