Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

राखड़ निरीक्षण पर निकले राजस्व मंत्री, लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करने दिए निर्देश

कोरबा // वंदे छत्तीसगढ़. इन –  कोरबा जिले में राखड़ की समस्या एक चुनौती है इस राखड़ की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। खुले में किए जा रहे राखड़ डंप से परेशानी बढ़ गई है। जिसकी कई बार शिकायत पर्यावरण विभाग व प्रशासन तक पहुंच चुकी है बावजूद कोई सुधार अब तक नहीं हो पाया है। विद्युत संयंत्रों से निकली राख कहां जा रही है, किसके आदेश पर जा रही है। नियमों का पालन हो रहा है अथवा नहीं यह बताने वाला कोई नहीं है। छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल यही जानने और परखने के लिए शुक्रवार को राखड़ बांधों का निरीक्षण करने निकल पड़े। सबसे पहले वे भारत एल्मुनियम कंपनी के बांध का निरीक्षण करने पहुंचे। बांध पर पहले से ही प्रशासनिक अधिकारी और बालकों के अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा वे अन्य बांधों में भी दस्तक दिए। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए। मंत्री द्वारा इस मामले में कार्रवाई किये जाने की बात पर अतिरिक्त कलेक्टर ने 15 दिवस के भीतर मामले में कार्रवाई करने की बात कही। राजस्व मंत्री के निरीक्षण से लापरवाही बरतने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है।

अब आगे देखने वाली बात होगी कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सामने आने और  कड़ा रूख अख्तियार कर करने के बाद प्रशासन,और प्रबंधन पर इसका कितना असर होता है। कब तक लोगों को राखड़ की परेशानियों से निजात मिलता रहेगा।